Facebook

Twitter

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भण्डार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

दुकानदार द्वारा माल का भुगतानं

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार लखनऊ, उत्तर प्रदेश पर आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा आपूर्ति किए गए माल का भुगतान दुकानदार द्वारा आपूर्तिकर्ता फर्म के प्रतिनिधि को नगद, चैक एवं एन ई एफ टी के रूप में भुगतान करके अथवा 10 दिवस के पोस्त डेटेड चैक के रूप में किया जा सकता है| नगद भुगतान करने पर दुकानदार को 2 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है|

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार पर आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा पहली बार आपूर्ति किए गए सामान मे से अगर किसी सामान की बिक्री नहीं होती है| तो उसे आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा पुनः लिया जाता है, उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पुनः आर्डर रिआर्डर पर मंगवाए गए समान को बेचने की जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होती है|

मुनाफे का अनुमान

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार लखनऊ, उत्तर प्रदेश पर आपूर्ति किए गए विभिन्न प्रकार के समग्र सामान का यदि एक उचित अनुपात में विक्रय होता है| तो विक्रय मूल्य का लगभग 8% से 15% उचित मूल्य दुकानदार को लाभ के रूप में प्राप्त हो सकता है| व दुकानदार द्वारा पंजीकृत अन्नपूर्णा खाद्य कार्ड उपभोक्ता पंजीकृत दुकान पर या अन्य इससे जुड़ी शाखा से क्रय करता है तो सर्वप्रथम पंजीकृत उपभोक्ता राशन कार्ड के पूर्णता खरीद धनराशि का 2% उसी दुकानदार को अन्य लाभ प्राप्त होगा व किरायेदारों में भी अन्नपूर्णा खाद्य केंद्र को ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार द्वारा सहायता प्राप्त किया जाएगा साथ ही उसके ऑनलाइन विक्रय माल को बेचने में सहयोग व डोर टू डोर वितरण करवाने में योगदान देगा |

उपभोक्ता द्वारा खरीद ओ टू ओ (o2o) प्रणाली द्वारा भी करके अपनी जरूरत की सामग्री मगवा सकता है यह कार्य विश्व की पहली व्यवस्था व नवीनतम व्यवस्था होगी और इस तरह दुकानदार को अन्य दुकान की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर पाएगा |

Top