ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार लखनऊ, उत्तर प्रदेश पर समान आपूर्ति हेतु आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा स्थापित किए गए डिपो पर फर्म के प्रतिनिधि से टेलीफोन, ईमेल, व रिटेल सॉफ्टवेयर द्वारा रि-आर्डर दिया जा सकता है, रिआर्डर हेतु न्यूनतम ₹5000(पांच हजार) की राशि निर्धारित की गई है| ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार पर रिआर्डर देने हेतु अधिकतम 15 दिवस में सामान की आपूर्ति निर्धारित की गयी है|
#उचित मूल्य की दुकान डीलर की स्वयं होनी चाहिए( कुछ शर्तों पर किराये की दुकान भी हो सकती है)
# दुकान की न्यूनतम क्षेत्रफल 10*20( 200 वर्गफीट) व अधिकतम 10000 वर्गफीट से अधिक हो सकता है|
#दुकान कम से कम 30 फीट रोड पर खुली होनी चाहिए|
#इस मॉडल को स्वीकार करने के लिए उचित मूल्य दुकानदार की सहमति होनी चाहिए|
# दुकानदार को कम से कम पी ओ एस सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना चाहिए| दुकानदार के पास बिलिंग सॉफ्टवेयर कंप्यूटर होना चाहिए|