Facebook

Twitter

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भण्डार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

उचित मूल्य की दुकानों को रूरल अरबन माल्स का रूप देने का प्रयास

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार लखनऊ, उत्तर प्रदेश को एक तरह से रूरल व अरबन माल्स का रूप दिया जा रहा है सार्वजनिक वितरण प्रणाली के इतिहास में यह पहला उत्तर प्रदेश राज्य की प्रथम एकमात्र सेवा है इन पर आधुनिक पद्धति से उचित मूल्य दुकानदारों की क्षमता एवं संभावनाओं का विकास किया जाएगा प्रारंभ में अन्नपूर्णा खाद्य केंद्र पर उपभोक्ताओं को अन्नपूर्णा खाद्य कार्ड प्रणाली के तहत 45 से 200 प्रकार के खाद्य सामग्री के उत्पाद की बिक्री का प्रावधान किया गया है

इनमें मुख्य रूप से खाद्य तेल, दाल, चावल, आटा, अचार, गुण, बिस्कुट, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन, साबुन ,वाशिंग पाउडर, शैंपू, टूथपेस्ट, नोटबुक, बल्ब, माचिस, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, कपड़े, प्लास्टिक सामग्री, बर्तन, बच्चों की सामग्री, जूता, चप्पल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फिनायल, टॉयलेट क्लीनर, आदि उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार का कहना है कि भविष्य में इन पर मिनी बैंक खाद्य का बीज भंडार भी उपलब्ध रहेगा

ग्रामीण खाद्य आपूर्ति भंडार की खास बात यह है कि इसमें उपभोक्ताओं को एक अन्नपूर्णा खाद्य कार्ड प्राप्त होगा जिससे वह अन्नपूर्णा खाद्य केंद्र से उचित सामग्री अन्य दुकानों की अपेक्षा से कम दर पर प्राप्त करेंगे| जिससे कार्ड उपभोक्ता को एक स्मार्ट उपभोक्ता कहा जाएगा, इस कार्य के तहत दुकानदार को अपने घर पर ही रहकर स्वरोजगार भी प्राप्त होगा और इस कार्य में महिलाएं स्वावलम्बी बनेंगी| इस प्रकार उपभोक्ता इससे उच्च गुणवत्ता का सामान खरीद सकता है |

Top